केराकत ( जौनपुर)
विकास खंड केराकत में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉ अरुण कुमार कन्नौजिया , चीफ फार्मासिस्ट सुनील सिंह, पीएचसी थानागद्दी पर चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश राज ने कार्यभार संभाला।
सीएचसी केराकत पर बदहाली व बिना ड्यूटी किए मनमाने तरीके से व्यापार करने को लेकर कई स्थानीय व प्रमुख अखबारों की सुर्खियां बना रहा। सीएचसी केराकत व अंतर्गत पड़ने थानागद्दी, जयगोपालगंज, अमिहित पीएचसी पर डॉक्टर , वार्ड बॉय,नर्स , स्वीपर पद पर तैनात कर्मचारी अधीक्षक से मिलकर बकायदा नियम की धज्जी उड़ा रहे थे । जिसके बावत शासन के निर्देश पर अधीक्षक को हटा दिया गया । लेकिन उक्त कथित कर्मचारी अपने पद पर बने हुए है ।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
In