आजमगढ़/जिले के फूलपुर क्षेत्र के ग्रामसभा वारी में स्थित सम्यक बौद्ध विहार एजुकेशनल वेलफेयर समिति वारी आजमगढ़ के द्वारा 14 अप्रैल बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाबा साहब की जन्मदिन मनाने व इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तकरीबन सैकड़ों गांव के एक हजार से ऊपर लोग सम्मिलित हुए
बौद्ध विहार के संस्थापक श्रद्धेय राज किशोर त्यागी जी, के द्वारा कार्यक्रम का नेतृत्व किया गया है अध्यक्ष संजय कुमार अध्यापक, कोषाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश कुमार गौतम, उपाध्यक्ष उमेश कुमार, उप प्रबंधक अवधेश कुमार, माo राम बहादुर,माo ओम प्रकाश, माo अभिषेक, पूर्व प्रधान संतोष कुमार गौतम, शैलेश कुमार बौद्ध, उप कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार बौद्ध, दिवाकर कुमार बौद्ध,विजय कुमार बौद्ध, सुमनलता बौद्ध,के द्वारा सम्यक बौद्ध बिहार वारी रम्मौपुर मालगांव फूलपुर आजमगढ़, में बड़े धूमधाम से बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। वहीं राज किशोर त्यागी पूज्य भंते जी द्वारा बाबा साहब की जयंती के शुभ अवसर पर बौद्ध बिहार में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का स्थापना भी किया गया। तो वहीं रम्मौपुर से इंद्रजीत बौद्ध, विनोद कुमार बौद्ध,राम भुवन बौद्ध, बब्लू कुमार बौद्ध, प्रमोद कुमार बौद्ध, प्रमीत कुमार बौद्ध, अंकित कुमार, राजू उर्फ राजकुमार, विजय बहादुर, सतिराम गौतम, तक़रीबन सैकड़ों सहयोगियों के साथ रम्मौपुर गोलवा , बड़का पूरा नसीरा होते हुए । शांति पूर्वक बड़े ही धूमधाम से बाबा साहब के जन्मदिन पर झांकी निकाली गई
In