शाहगंज जौनपुर
शाहगंज क्षेत्र में प्रकृति मानसून की पहली बारिश हुई मौसम खुशनुमा हो गया किसानों ने राहत की सांस ली आपको बता दें कि गुरुवार की दोपहर शाहगंज तहसील क्षेत्र के बड़ागांव, खनुवाई, हुसैनाबाद, कोहड़ा, मलहज, पक्खनपुर, गोडिला ,झबवा, मदरहा , कोहडा , छताई, सरायमोहद्दीनपुर, समेत सैकड़ों गांव में झमाझम बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया ठंडी हवाएं चलने लगी लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली और किसान जहां धान की रोपाई के लिए बारिश होने का इंतजार कर रहे थे बारिश होने के बाद किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे खेत में धान की रोपाई के लिए डाले हुए नर्सरी हरे-भरे नजर आने लगे
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के कारण पेयजल का भी संकट गहरा रहा था पानी का लेबल भी घट गया ग्रामीण क्षेत्र के कई हैंडपंप पानी छोड़ चुके थे बारिश होने के बाद लोगों के हैंडपंप में पुनः पानी आने की संभावना बन गई है किसानों की आशा बढ़ने लगी।अगली फसल की तैयारिया नजदीक हुई।बदलते मौसम से लोगो के चेहरे पर मुस्कान झलकने लगी।
संवाददाता विनोद कुमार