पल्हना/आजमगढ़ -भारत के किसानों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है किसान हमेशा समस्या से लड़ता है इसीलिए किसान बनना सबके बस की बात नहीं है आज भी यही हुआ है जहां पर धान की कटाई के बाद धान की पिटाई धान को ओसा करके सुखवा कर कुटाया जाता है तब चावल पता है लेकिन बिन मौसम बरसात उनके इस कार्य में बाधा डाल रही है किसान का धान कहीं छत पर भीग रहा है तो कहीं खेत में तो कही बुवाई पीछड़ रही है लेकिन किसान इस प्रकृति आपदा से भी लड़ रहा है क्योंकि इतनी मेहनत करने के बाद धान वह उगाया है भीग जाने के बाद अक्सर चावल खराब हो जाता है जिससे किसान को चावल का सही दाम नहीं मिल पाता है लेकिन हमारा किसान फिर भी संघर्ष करता रहता है इतना महंगा खाद बीज ट्रैक्टर की जुताई रात दिन लगकर पानी देना यह सब सबके बस की बात नहीं हैं
जय जवान जय किसान
In