जमीनी विवाद मे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

0
99

अखंडनगर /सुल्तानपुर जिले के थाना क्षेत्र अखंड नगर के अन्तर्गत शेखौली ग्राम सभा मे आज सुबह लगभग 9 बजे दो पक्षो में जमकर मार-पीट हुई।जिसमें एक पक्ष मुरली पुत्र पुलंगी,रामकुमार पुत्र मुरली, और जितेंद्र कुमार पुत्र मुरली को गंभीर चोटे आईं हैं।

दूसरे पक्ष मे अवनीश,आशुतोष,
जगदीश पुत्रगण जयकरन,
नंदलाल पुत्र रामखेलावन, राकेश
पुत्र नंदलाल तथा रामजी, विनीत,दिलीप पुत्र रामनयन को भी चोंटे लगीं हैं। सभी घायलों को अखंड नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां से
इन सभी को अखंडनगर सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल सुलतानपुर इलाज के लिए भेज दिया गया ।

रिपोर्ट- पवनेश कुमार पत्रकार के मास न्यूज़ अखंड नगर सुलतानपुर

In