दयालपुर के मिर्जापुर में दहेज हत्या के मामले में चार लोग गिरफ्तार भेजे गए जेल

0
158

मोहम्मदपुर/ आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर दयालपुर निवासी आरती चौहान पत्नी राहुल चौहान कि शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दी थी। मायका पक्ष से आरती के पिता संजय चौहान पुत्र दुक्खी चौहान निवासी बेलचौरा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया कि मेरी पुत्री आरती चौहान जिनकी शादी राहुल चौहान निवासी ग्राम दयालपुर (मिर्जापुर) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ के साथ हुयी थी उसके पति तथा परिवार वालो द्वारा दहेज को लेकर मेरी लड़की की हत्या कर दिये जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 201/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डी.पी. एक्ट बनाम राहुल चौहान समेत 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा सम्पादित की जा रही है। क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अभियुक्तगणो की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे जिस क्रम मे गंभीरपुर थानाध्यक्ष मय हमराह के वांछित अभियुक्तगणो के घर ग्राम दयालपुर मिर्जापुर पर दविश दिया गया जिसमे अभियुक्त राहुल चौहान पुत्र मुसाफिर चौहान उम्र 29 वर्ष,मुसाफिर पुत्र स्व.छविराज उम्र 52 वर्ष,मोनम पुत्र मुसाफिर उम्र 23 वर्ष,
शीला देवी पत्नी मुसाफिर उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम दयालपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ को शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

In