शाहगंज/उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मनरेगा मजदूर की मौत हो गई वही मौके पर 11 लोग झुलस गए इसमें पुरुष महिलाएं शामिल हैं. इसके बाद गांव वालों की मदद से सभी को पीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया.दरअसल, जौनपुर जिले की खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव में मनरेगा मजदूर तालाब के सुंदरीकरण के लिए कार्य करे रहे थे तभी अचानक अकाशी बिजली की चपेट में आने से दासी पुत्र बालेश्वर राजभर उम्र 60 की मौके पर मौत हो गई। घायलो में किरन पत्नी धन्नू बिंद (52 वर्ष)कन्हैया राजभर पत्नी ओझाई (56 वर्ष) कमला पत्नी बहादुर (42वर्ष ) अनीता पत्नी लालमन बिंद 45 लीलावती पत्नी कमला बिंद (50 वर्ष) रेखा पत्नी फिरतु बिंद( 42वर्ष )कृपा पुत्र कमलेश बिंद (50 वर्ष)सुनीता पत्नी रामधारी (36वर्ष )दुर्गावती पत्नी चंद्रजीत (38वर्ष ) चंद्रजीत पुत्र सिकाडी (40 वर्ष)सीता पत्नी कन्हैया (53वर्ष ) अकाशी बिजली गिरने के कारण इसके चपेट में आ गए। इस घटना मे 4 लोग बुरी तरीके से झुलस गए बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसमें किरन धन्नू कन्हैया कमला सीता के नाम शामिल है। मौके पर पहुंचे शाहगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह विद्यार्थी ने घायलों का हालचाल जाना।
इसमें 11 लोग आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के डॉक्टर मसूद खान ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद 4 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट