लालगंज (आजमगढ़)-कलावती फिलिंग स्टेशन टिकरगाढ़ लालगंज आजमगढ़ लोगों की भीड़ देखकर यह उनुमान लगाया जा सकता है कि पेट्रोल पंप पर शुद्धता व माप पर लोगों का भरोसा जीता हैं लालगंज कलावती फिलिंग पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल लेने के लिए कतारों में लोग किस तरह लगे हैं
लोगों के द्वारा यह सुनने को मिलता है लोग पेट्रोल व डीजल लेने के लिए लंबी कतार लगाकर इंतजार करते हैं साथ ही साथ इनके मलिक संतोष कुमार तिवारी व उनके परिवार के लोगों के द्वारा ग्राहकों को कैसे संतुष्ट किया जाता है कलावती फीलिंग के मालिक व उनके परिवार को सुबह से लेकर शाम तक ग्राहक को देवता के रूप में देखना पसंद करते हैं
घनश्याम कुमार की रिपोर्ट गोसाई की बाजार
In