मेजर ध्यानचंद का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिन

0
178

मनिहारी/गाजीपुर :- कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिहारी, क्षेत्र – मनिहारी. जनपद- गाजीपुर पर श्री राम स्काउट दल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद्र जी का जन्मदिन उल्लास पूर्वक मनाया गया । श्री राम स्काउट दल के स्काउट मास्टर एवं स्पेशल ओलंपिक भारत के जिला सचिव श्री संतोष कुशवाहा ने विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जिसमें सामान्य बच्चों के साथ- साथ विशिष्ट बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दौड़, फेक,थ्रो, कूद , तथा कबड्डी खेल की हुई । 1600 मीटर दौड़ में राजबर्धन प्रथम स्थान, दिव्याशू गुप्ता द्वितीय स्थान रहे, 400 मीटर में पवन राजभर प्रथम तथा आदित्य कुमार द्वितीय स्थान रहे, 100 मीटर प्रतियोगिता में सौरभ प्रथम तथा आयुष प्रजापति द्वितीय स्थान रहे,लम्बी कूद में विकास कश्यप प्रथम स्थान तथा ऊची कूद में जितेन्द्र कुमार प्रथम स्थान रहे। गोला फेंक में पियूष तथा डिस्कस थ्रो में अमित कुमार प्रथम स्थान रहे । कबड्डी प्रतियोगिता में मनिहारी की टीम प्रथम स्थान रही । प्रतियोगिता प्रधानाध्यापक श्री अरविंद राय जी के देखरेख में संपन्न हुई साथ ही सभी खेल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों केbउज्जवल भविष्य की कामना की गई।

के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार

In