नाहरपुर रोड नाली में हुआ तब्दील

0
65

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के अंतर्गत नगर पालिका से पवई रोड से जाने वाला रोड नाहरपुर पर गड्ढा दिखाई दिया पानी भरा हुआ
फूलपुर माहुल से जाने वाला पीडब्ल्यूडी रोड नाहरपुर हाथी दनियालपुर होते हुए गोदना मैग्ना बाघ धार से शाहगंज लगभग सैकड़ों यात्रियों का आवागमन होता है वहां पर रोड टूटकर गड्ढा बन गया है जिसमें हैंडपंप का पानी का जमावड़ा बना हुआ है आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है जो कि दुर्घटना का दावत देते हुए वहां के दुकानदार भी परेशान होते हैं पानी के वजह से जहां पर भारत सरकार रास्ता का गड्ढा मुक्त कराने में लगी है वहीं पर देखने को मिला गड्ढा बढ़ता ही जा रहा है कहीं से कोई शासन प्रशासन की तरफ से गड्ढा मुक्त करने के लिए कोई ठेकेदार दिखाई नहीं दे रहा है संवाददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट

In