जलालपुर /अंबेडकर नगर नगर पालिका परिषद जलालपुर अध्यक्ष पद हेतु निर्दल प्रत्याशी के रूप में निकहत ज़ाकिरा पत्नी इब्ने हसन( गुलशन ब्रदर्स ) ने भारी लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन दाखिल कियाl उक्त अवसर पर मोहम्मद अहमद,अब्दुल खालिक नेता, छब्बू मिस्त्री, सादिक मेंबर,सलाहुद्दीन, अहमद रजा, नन्हे, मोहम्मद जफर,आमिर अब्बास,सहीद अहमद, रंजन आदि उपस्थित रहे
In