दिव्यलोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ के पदाधिकारियों का आठ राज्यों के लिए चुनाव किया गया

0
95

पत्रकारपुरम/लखनऊ में सनराइज ब्लू होटल में पत्रकार शिखर समारोह एवं होली मिलन समारोह के अवसर पर दिव्यलोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ के पत्रकारपुरम (गोमती नगर), लखनऊ में सनराइज ब्लू होटल में दिव्यलोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ के पदाधिकारियों का आठ राज्यों के लिए चयन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम बहुत ही अच्छे ढंग से संपन्न हुआ। एस एन एस चैनल के डायरेक्टर विशाल पटेल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सब डायरेक्टर दीपक चौहान, चीफ एंकर जुगल किशोर ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गाजीपुर से दिव्यलोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. एन शर्मा, संरक्षक राजेश चौबे, सचिव रजत श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष पांडे, कोषाध्यक्ष- संदीप मिश्रा, जिला अध्यक्ष वीर बहादुर मौर्या, तथा जय प्रकाश चंद्रा आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आठ राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश , उत्तराखंड से आए हुए सम्मानित पत्रकार बंधु जावेद जाफरी (स्टेट हेड) विदर्भ, राकेश नामा (स्टेट हेड) राजस्थान, कल्पेश राणा (स्टेट हेड) गुजरात, अमृत लाल पटेल (स्टेट हेड), महाराष्ट्र, अनिल कुमार (स्टेट हेड) झारखंड, आसिफ अली (स्टेट हेड) छत्तीसगढ़, तरसेब सिंह तोमर (स्टेट हेड) उत्तराखंड, विवेकानंद पटेल (स्टेट हेड) बिहार, के. पी. कुशवाहा (स्टेट हेड) मध्य प्रदेश, को दिव्यलोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ के अपने राज्य के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इनके साथ आए लगभग 100 पत्रकारों ने दिव्यलोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ की सदस्यता को ग्रहण किया।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In