डोभी युवा शक्ति मंच के पदाधिकारियों ने पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्यादेवी होलकर जी की 297 वी जयंती समारोह मनाया

0
69

चंदवक थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोभी युवा शक्ति मंच के पदाधिकारियों ने पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्यादेवी होलकर जी की 297 वी जयंती समारोह मनाया।

चन्दवक/जौनपुर
मंच के संयोजक श्री बबलू पाल जी ने मंच को संबोधित करते हुए राजमाता अहिल्यादेवी जी के इतिहास एवं उनकी गाथा को विस्तार पूर्वक बताया। मंच के अध्यक्ष युवा समाजसेवी संदीप प्रजापति ने अपने वक्तव्य के माध्यम से राजमाता अहिल्यादेवी को समस्त नारी शक्ति के लिए प्रेरणा स्रोत एवं पथ प्रदर्शक बताया। कार्यक्रम में लाल बहादुर पाल, मनोज पाल, उमेश पाल सुभाष पाल दिलिप पाल, विनोद पाल जी रहे।

In