जौनपुर -विधुत कटौती और भिषड गर्मी से लोग जहां परेशान है वहीं राहत पाने के लिए जहां कोलड्रिंक और पंखे का सहारा लेने को विवश भी नजर आते है अयेसे में दोपहर के समय जिले में हुई बारिश से लोगो को जहा गर्मी से राहत मिली तो वहीं बच्चो ने भी गर्मी से राहत पाने के लिए जमकर भीगे और बारिश का भरपूर आनंद लिया l
जिले में हुई आधे घंटे अधिक बारिश से जहा लोगो को गर्मी से राहत मिली तो वहीं कुछ कस्बों में सफाईकर्मी की लापरवाही के कारण जाम नालियों की सफाई ना होने से जलभराव से लोगो को समस्या भी हुई l
ब्यूरो रिपोर्ट हीरा मणि गौतम
In