साहू धर्मशाला में ए ०डबल्यू ०पी० एल ० द्वारा स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को किया गया जागरूक

0
212

जौनपुर / आए दिन लोग तरह तरह की बीमारियों से पीड़ित हैंl और अपने को स्वस्थ रखने के लिए हर संभव प्रयास के लिए हर वर्ग के लोग लगे है. और जगह जगह से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं , स्वास्थ से सम्बन्धित आयेशा ही एक कार्यक्रम जौनपुर जिले के साहू धर्मशाला में ए डबल्यू पी एल द्वारा स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम किया गयाl कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि अवधेश नारायण ने वहा पर उपस्थिति दर्जनो लोगो को स्वस्थ सम्बन्धित बीमारियों के उपचार और बचाव के बारे में बताया और अपनी कम्पनी के बने आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही टीम में जुड़े हुए लोगों को प्रोत्शाहित करते हुए प्रमोशन और कुछ गिफ्ट भी दिए गए जिसमे जयदेव विद्यानंद। ,लालजी , डॉ० रवी गौतम , सोनू बौद्ध , आदि लोग मौजूद रहे l

सोनू बौद्ध की रिपोर्ट

In