दहेज व जान से मारने के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफतार

0
94

आजमगढ़ थाना तरवा ग्राम हरिदाशपुर वादीनी कलवा देवी पत्नी भूल्लन वनवासी एक तहरीर दी की स्वंय की पुत्री रेखा के साथ उसका पति राहुल पुत्र साहब वनवासी व ससुर साहब बनवासी व सास द्रौपदी ये सभी दहेज के लिये दिनांक 11.10.2022 को वादिनी की पुत्री को जान से मार देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 436/22 धारा 498ए, 304 बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया।
मुखबिर द्वारा बताया गया कि घटना में संलिप्त अभियुक्तगण व अभियुक्ता अपने घर पर मौजूद है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता मुखबीर खास की बातो पर विश्वाश करके हमराह कर्म0गण हे0का0 दिनेश यादव व का0 दीपक मौर्या व म0का0 गरिमा सिंह को साथ में लेकर अभियुक्त गणो के घर पर पहुचकर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण 1. साहबलाल बनवासी पुत्र केदार बनवासी 2.राहुल बनवासी पुत्र साहबलाल बनवासी 3. द्रोपदी पत्नी साहबलाल बनवासी बताया कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 11.35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तारी क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में की गयी । हिरासत पुलिस लेते समय माननीय सर्वोच्च न्यायाय व मानवाधिकार आयोग के आदेश -निर्देश से अवगत कराया गया तथा अभियुक्तगण का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

In