जौनपुर /शाहगंज नगर कस्बे में बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया । अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त दिवस पर नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए जा रहे। इस अभियान की शुरुआत कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय से शुरू हुई, जहां छात्राओं को प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई । जिसके उपरांत नगर पालिका परिषद में भी लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लिया
नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने बताया कि 29 जून से 3 जुलाई तक सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बृहद जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में शाहगंज में भी लोगों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई गई । चेयरमैन प्रतिनिधि और सभासद प्रदीप जायसवाल ने बताया कि 100 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक और थर्माकोल से बने उत्पादों को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है । उन्होंने सभी से इसका इस्तेमाल नहीं करके पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की
राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्माकोल से बने उत्पादों का प्रयोग, क्रय विक्रय, आयात निर्यात, वितरण भंडारण और परिवहन करते पाए जाने पर उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम के तहत 25 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा । कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन एकता नीलम ने भी सभी से प्लास्टिक के इस्तेमाल से परहेज करने की अपील की । कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के सभासद श्रेयांश गुप्ता, दीपक जायसवाल,श्री राम शुक्ला, सुरेश कुमार, अरविंद गिरी , मोहम्मद महफूज, संदीप कुमार, दीपक सिंह समेत तमाम कर्मचारी और सफाई कर्मी मौजूद रहे ।
संवाददाता विनोद कुमार
#100 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक और थर्माकोल से बने उत्पादों का प्रयोग ना करें पूर्णता प्रतिबंधित है
नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल