चम्पारण के भितिहरवा गाँधी आश्रम से चली बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ हल्ला बोल यात्रा मा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम के नेतृत्व में बुधवार ३१ अगस्त को ख़गड़िया पहंची। हल्ला बोल यात्रा के ज़िला संयोजक शर बिप्लव रणधीर के अगुवाई में पूरी तैयारी की गयी। उन्होंने बताया की अपेक्षा के अनुरूप इस यात्रा को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है क्यों की बेरोजगारी को लेकर पहला ऐसा आंदोलन की शुरुवात है जिसमें किसी राजनीतिक दल का हस्तक्षेप नहीं है। दोपहर हल्ला बोल यात्रा मुगंरे
से ख़गड़िया एन एच ३१ पहंची जहा से सभी लोग इकट्ठे हो कर महात्मा गाँधी मार्ग , राजेंद्र चौक होते हुए गौशाला स्थित मंडप सभागार पहंची जहा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यात्रा और संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह,छात्र नेता रजनीकांत, नवीन यादव, निखिल राज, इ धमेंद्र, नागेंद्र खसघ त्यागी, गौतम गुप्ता, राहल ससंह,
मो इमरान , प्रो शिवली रहमानी, अमरीश यादव, प्रफुल्ल चंद्र घोष, मो आलम राही, युवा मुखिया मुन्ना प्रताप, चन्दन कुमार, अभिमन्यु गुप्ता, राज कुमार आदि युवाओं की सक्रिय भूमिका रही ।