शाहगंज(जौनपुर) स्टेशन पर रिजर्वेशन टिकट में जनता के साथ हो रही धांधली बता दें कि टिकट बुकिंग में जिन लोगों की ड्यूटी लगाई जाती है जनता से धन उगाही का काम कर रहे हैं ऊपर से नीचे तक सारे अधिकारी आंखें बंद करके मोहन पड़े हैं ऐसी घटना आए दिन हो रही है स्टेशन पर टिकट बुकिंग के समय दलालों का काम बाबू लोग पहले कर रहे हैं क्योंकि उनसे पैसे अधिक मिलते हैं यह जानकारी अधिकारियों को होते हुए भी फिर भी मौन बैठे हुए हैं जनता 24 घंटे पहले से ही तत्काल टिकट के लिए रात भर बिस्तर लेकर टिकट खिड़की के पास सोई रहती है सुबह होने पर मेरा नंबर पहले आ जाए पूरी रात इसी चक्कर में चक्कर काटती है जबकि सरकार द्वारा यह कहा जाता है कि भ्रष्टाचार मुक्त किया जा रहा है लेकिन भ्रष्ट लोग भ्रष्टाचार का जन्म देते हैं जब वहां पर जनता तो कई लोग हैं से आए हुए थे जो बताए की भैया में 2:00 बजे दिन से ही तत्काल टिकट के लिए लाइन लगाया हूं पता चल रहा है कि कल सुबह टिकट का वितरण किया जाएगा वह सब 12 घंटा पहले ही आकर स्टेशन का चक्कर काटे है
In