सुल्तानपुर के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही स्कापिओ ने पिछे से मारी बाईक मे टक्कर

0
88

शाहगंज क्षेत्र/जौनपुर सुरिश गाँव के पास शाहगंज से सुल्तानपुर मार्ग पर सुल्तानपुर कि तरफ से तेज रफ्तार से आ रही स्कापिओ यू.पी 85 ए सी 1450 ने अनियंत्रित होकर बाईक वाले को बचाने के चक्कर में उसी तरफ से आ रही यू. पी 50 ए. पी 3866 की होंडा साईन बाईक में मारी टक्कर और बाईक सवार व्यक्ति जाकर सड़क के खाई पानी मे गिरा और सबसे बड़ी बात है कि स्कापिओ वालो को और बाईक वाले को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई दोनों लोग बाल बाल बचे और वहाँ पर उपस्थित लोगों ने बताया कि स्कापिओ वालो कि कोई गलती नही है लेकिन अगर वहाँ पर यातायात नियमों से देखा जाय तो वहाँ पर स्कापिओ वालो कि ही गलती है इस लिए कि स्कापिओ  वाले ने बाईक वाले को पिछे से टक्कर मारा था

In