गंभीरपुर /आजमगढ़। राजकीय कॉलेज में प्रवक्ता पर चयन होने के बात इलाहाबाद से घर वापसी के प्रथम आगमन पर गंभीरपुर बाजार में चयनित प्रवक्ता अमित कुमार का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया इस दौरान लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया बताते चलें कि विकास खण्ड ठेकमा के गांव बेलऊ निवासी अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय नन्दलाल भास्कर का चयन जीआईसी प्रवक्ता पद पर 7 जून को हुआ। इलाहाबाद से घर जाते बुधवार को परिवार व क्षेत्र के लोगो ने गंभीरपुर बाजार में गाजे बाजे के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
अमित कुमार 1996 में हाई स्कूल
जनता इंटर कॉलेज माहुल , 1998 में इंटरमीडिएट पंचायत इंटर कॉलेज खानपुर ,2001 ग्रेजुएशन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ,2003 मे एम ए कानपुर तथा 2012 में B.Ed पूर्वांचल विश्वविद्यालय से किया। अपने स्वागत के उपरांत अमित कुमार ने इस सफलता का श्रेय अपने छोटे भाई को दिया जो की छोटे होकर भी हमेशा बड़े भाई जैसा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि इलाहबाद की धरती वह तपोभूमि है जहां से बच्चे तैयारी करके बाबू से लेकर आईएस, पी सीएस तक बनते है। पीआर इंडिया न्यूज़ अजय कुमार की रिपोर्ट
घनश्याम कुमार की रिपोर्ट