बहन कुमारी मायावती जी ने संगठन को लेकर के उठाया बड़ा कदम,हर मंडल में समीक्षा कर बूथ करे मजबूत

0
219

ठेकमा/आजमगढ़ बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सरकार पर जमकर बरसे बोले यह  सरकार बिछड़े  और दलितों के साथ अन्याय कर रही है। फ्री राशन की लालच देकर गुमराह कर रही है आज महंगाई चरम पर है, गरीब लोगों के पास रोजगार नहीं है लेकिन सरकार इस पर बात नहीं करती हे
गांव चलो अभियान कार्यक्रम के तहत आज बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र लालगंज के ग्राम पंचायत बेलाखास में बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार आजमगढ़ विशिष्ट अतिथि हरिश्चंद्र गौतम रहे आज समय आ गया है बहुजन समाज के साथियों एक-एक घर जाकर बाबा साहब व बहन जी के निर्देशों को लोगों तक पहुंचाएं लालगंज विधानसभा के पूर्व विधायक आजाद अरिमरदन, जिला महासचिव कल्पनाथ राव, विधानसभा अध्यक्ष कमलेश राजभर ,विधानसभा महासचिव उग्रसेन, चंद्रशेखर,ग्राम प्रधान करनैल,प्रधान दाऊद, गुफरान व क्षेत्र के सभी बूथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे

पंत्रकार गोसाई बजार

In