खुटहन (जौनपुर)
शाहगंज क्षेत्र मे खुटहन रोड बनहरा पटैला अब कर रहा है सरकारी कामों की ईमानदारी का बयान।
आपको बताते चलें कि खुटहन रोड पटैला की दुर्दशा बरसात अब बयान कर रहा है जबकि उसी रास्ते पर हमेशा नेता लोग आया जाया करते हैं रोड पर घुटने के बराबर पानी लगा हुआ है जिसे राहगीर परेशान हैं लेकिन अब इस पर किसी भी नेता का नजर नहीं पड़ रहा है क्योंकि चुनाव नहीं है चुनाव आते ही नेता विकास कार्यों की गिनती कराने लग जाते हैं लेकिन यदि कहें कि खुटहन रोड पटैला आज तक कभी भी सही नहीं हुआ कभी किसी ठेकेदारी में काम भी होता है तो बस हफ्ते 2 हफ्ते बाद रोड की दशा जस की तस बनी रहती है आज इस रोड पर चल रही स्कूली गाड़ियां बच्चों को ले जाने और ले आने में मशक्कत का सामना कर रहे हैं जाने वाले राहगीर बेचारे रास्ते में फस जा रहे हैं बाइक सवार गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं जिसके कारण खुटहन से पटैला ऑटो वाले सवारी ढोना बंद कर दिया है राहगीर बेचारे 5 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर मुसीबत का सामना कर रहे हैं लेकिन फिर भी सरकार और नेता का ध्यान इधर नहीं आ रहा है नेता अपने नेतागिरी में मस्त हैं इंतजार है चुनाव का चुनाव आए विकास कार्यों की गिनती कराया जाए। नेतागिरी का विकास सिर्फ मौखिक है धरातल पर नहीं खुटहन रोड पटैला मार्ग विकास कार्यों का बयान बरसात खुद कर रहा है ।
संवाददाता विनोद कुमार