जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह द्वारा (पीईटी) की प्रथम पाली का आकस्मिक निरीक्षण

0
530

आजमगढ़/जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह द्वारा आज दो पालियों में उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2021 (पीईटी) की प्रथम पाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा डीएवी इण्टर कालेज आजमगढ़, रफी अहमद किदवई बालिका इण्टर कालेज अंजान शहीद, मौलाना आजाद इण्टर कालेज अंजान शहीद तथा श्री गॉधी महाविद्यालय मालटारी आजमगढ़ का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2021 की दोनो पालियों की परीक्षा में लगभग 69000 परीक्षार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। अभी तक परीक्षा में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना संज्ञान में नही आयी है, परीक्षा सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई है। उन्होने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 34885 पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष 30701 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए तथा 4184 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों के केन्द्र व्यवस्थाओं को निर्देश दिये कि परीक्षा को नकल विहिन एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें

In