विकास खंड महाराजगंज सवंसा के मिनी आंगनबाड़ी द्वारा लापवाही और मनमानी करने का मामला सामने आया , लाभार्थियों का कहना कि नही मिल रहा राशन

0
409

जौनपुर/जिले के विकासखंड महाराजगंज ग्राम सभा सवंसा के आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा राशन रिसीव करवा देने के बाद भी मिनी आंगनबाड़ी नीता निगम के द्वारा आराजी सवंसा में राशन वितरण नहीं किया जा रहा है l अप्रैल मई-जून और सितंबर राशन वितरण नहीं किया गया l मिनी आंगनवाड़ी द्वारा अक्टूबर और नवंबर का भी राशन सेंटर पर रखा गया है , कई महीने से नीता निगम द्वारा न वितरण किया जा रहा था और ना रिसीव किया जा रहा था l समूह को कई महीने कहते कहते 30/3/2022 रिसीव किया गया l नीता निगम द्वारा केंद्र नंबर एक और केंद्र नंबर दो का वितरण 31/3/22 को होना था l जो कि आंगनबाड़ी 1 नंबर 2 नंबर 3 नंबर का कहना है, प्रधान द्वारा राशन वितरण रोका गया है l जिसके संबंध में आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी महाराजगंज को लिखित आवेदन दिया गयाl नीता निगम का अप्रैल मई जून सितंबर अक्टूबर का राशन वितरण करवाते हुए विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें l 2 अप्रैल 2022 को समूह के द्वारा जिला अधिकारी जौनपुर को लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि राशन वितरण कराया जाए l 2 अप्रैल 2022 को विकास भवन जौनपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी को समूह के द्वारा लिख कर दिया गया कि राशन वितरण करवाया जाए l आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा वितरण ग्राम सभा के सभी आंगनबाड़ियों के प्रत्येक महीने का राशन प्राप्त करवा दिया गया है l जिसके जिम्मेदार स्वयम आंगनवाड़ी एवं समूह के द्वारा सूचित किया जाता है l नीता निगम आराजी सवंसा अप्रैल मई-जून सितंबर अक्टूबर-नवंबर का राशन वितरण नहीं करवाया गया हैl इस संबंध में जिलाधिकारी जौनपुर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विकास भवन जौनपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी महाराजगंज को लिखित रूप से दिया गया है ,मिनी आंगनबाड़ी नीता निगम के खिलाफ कानूनी दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें l जिससे लाभार्थी का हक अधिकार मिल सके साथ मिनी आंगनबाड़ी आराजी सवंसा नीता निगम क्षेत्र के सभी लाभार्थी जिला कार्यक्रम अधिकारी जौनपुर, जिला अधिकारी जौनपुर , बाल विकास परियोजना अधिकारी महाराजगंज से संपर्क करके स्वयं अपनी समस्या बताएं भ्रष्टाचारी रोकने के लिए सरकार ने स्वयं सहायता समूह को देखरेख में लगाया हैl नीता निगम मिनी आंगनवाड़ी भ्रष्टाचार से लिप्त है lऐसी स्थिति में इनके सेंटर की जांच करते हुई कार्रवाई करने की कृपा करें l जिससे लाभार्थियों को हक अधिकार मिल सके। वही केंद्र नंबर 1 सुमन श्रीवास्तव के केंद्र का अक्टूबर-नवंबर माह का राशन अभी वितरण नहीं हुआ है l केंद्र नंबर 2 रीता श्रीवास्तव अक्टूबर-नवंबर माह का राशन नहीं वितरण हुआ l केंद्र नंबर 3 गीता जैसवाल का नवंबर माह का राशन वितरण नहीं हुआ l सुमन श्रीवास्तव रीता श्रीवास्तव गीता जयसवाल से समूह के द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान के पति राशन वितरण से रोका है, नीता निगम के मिनी आंगनबाड़ी आराजी सवंसा अप्रैल मई जून सितंबर अक्टूबर-नवंबर 2021 का राशन वितरण नहीं हुआ है l नीता निगम वितरण करना नहीं चाह रही है lअब आगे देखना यह है की सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं में भ्रष्टाचारी से लिफ्ट आरोपियों के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है l कागज पूर्ति होती या कार्रवाई सूचनार्थ आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह गठन का दिनांक 17 /8/2009 एनआरएलएम मॉडल 2/4/2017 प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सूचित किया जा रहा हैl वितरण न करने की स्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी आंगनबाड़ी की हैl

ब्यूरो रिपोर्ट

 

 

 

 

In