दलित व्यक्ति को दुर्गा का दर्शन करने पर पड़ा महंगा जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

0
251
प्रतापगढ़ कोतावाली पट्टी के अंतर्गत दलित व्यक्ति को दुर्गा के मूर्ति का पैर छूने पर दबंगो ने लाठी डंडे से जम कर पीटा इलाज के दौरान हुई मौत
प्रतापगढ़ कोतावाली पट्टी के अंतर्गत घटना दिनांक 30/09/22 का हैं जहाँ पर एक दलित व्यक्ति जगरूप पिता रामअजोर गांव उड़ियाडी का निवासी हैं जहाँ पर दुर्गा पूजा का पंडाल घर के बगल लगा हुआ था तो जगरूप ने दुर्गा पूजा पंडाल में दुर्गा माँ का दर्शन करने के लिये गया था और दुर्गा माँ के पैर छू लिया था और पैर छूने से गांव के कुछ लोग लाठी-डंडों से मरने लगे जब जगरूप बिहोस होकर गिर पड़ा तो दबँगो ने जगरूप को चार पाई पर लेटा कर जगरूप के घर फेक कर चले गये घर में बैठी पत्नी ने देखा तो चिलाने लगी तो आस पास के लोग इकठा होने लगे तो आनन फानन में इलाज के लिये जिला अस्पताल प्रतापगढ़ को ले गये तो जहाँ पर डाक्टरों ने बताया मृत्यु हो चुकी हैं तो परिजनों ने रोते बिलखते हुये शव को घर लेकर चले आये
घटना की सूचना पाकर के कोतावाली पट्टी पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर डाक्टरी परीक्षण के लिये प्रतापगढ़ भेज दिया गया था और मुकदमा संख्या 307/2022 में तीन लोगो के नाम दर्ज कर लिया गया हैं
और अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं और परिजनों ने शव को घर पर रखकर गिरफ्तारी और कार्यवाही को लेकर दाह संस्कार से करने से किये इंकार जब तक गिरफ्तारी नहीं होंगी तब तक शव को दाह संस्कार नहीं करेंगे आख़िर प्रश्न उठता है की सरकार दलितों को हिंदू कह कर इसी तरीक़े का घटना करना चाहती ऐसी घटनाओं पर सरकार को शख़्त से शख़्त सज़ा देनी चाहिए
In