क्षेत्र पंचायत अखंड नगर की बैठक माननीय प्रमुख श्रीमती करिश्मा गौतम जी की अध्यक्षता में हुई संपन्न

0
71

अखंडनगर (सुल्तानपुर) क्षेत्र पंचायत अखंड नगर में अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों की बैठक में उपस्थित एमएलसीसुल्तानपुर शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा कादीपुर विधानसभा के विधायक

श्री राजेश गौतम व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जय प्रसाद उपाध्याय तथा प्रधान संघ के अध्यक्ष अखंड नगर विकास खंड से नौशाद जी भी उपस्थित रहे इस बैठक में सरकार की योजनाओं से ग्रामीण लोगों को जोड़ने की हिदायत सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने दिया तथा साथ यह भी उन्होंने कहा कि हम सरकार की सभी योजनाओं से जनता को सीधे जोड़ने का काम हम सभी कर रहे हैं कर्मचारियों अधिकारियों की बात सुनकर श्री नौशाद जी ने कहा कि अगर एक चकरोड नपवाना हो तो लेखपाल उसके लिए कम से कम ₹500 मांगता है जबकि सरकार हमारी उसको वेतन देती है वेतन पर रखीहै फिर भी वह पैसा मांगता हैऐसे भ्रष्ट कर्मचारी हर विभाग में है ऐसे कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए और जनता को उनके चंगुल से मुक्त कराया जाए वार्ता को आगे बढ़ाते हुए एमएलसी सुल्तानपुर श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अखंड नगर विकास खंड जिले का सबसे पूर्वी छोर पर है हम चाहते हैं कि इसका विकास करना सुल्तानपुर जिले का विकास होगा और अंत में अपने अध्यक्षीय भाषण में ब्लॉक प्रमुख जी ने कहा यहां की जनता ने हमको भी आशीर्वाद विशेष रूप से दिया है और हम भी यहां के विकास में अपनी पूरी ताकत लगा देगी।

वीके अग्निहोत्री के मास न्यूज़ अखंड नगर

In