रात के अंधेरे में रिहायशी झोपड़ी में आग लगा कर भागे अज्ञात का नही चल सका पता

0
184

थाना सरायख्वाजा (जौनपुर)अन्तर्गत कोठवार गांव के सुनीता देवी पत्नि ओमप्रकाश का कहना है कि विगत दिनाक 1अप्रैल को गांव में तेरही में उनके तथा पड़ोस के बच्चे तेरही खाने गए था जहा पर पड़ोस के गांव के यादव समाज के लोगो से बच्चो के साथ कहासुनी हुई और फिर मामला लड़ाई झगडे तक पहुंच गया l

हुई मारपीट में कोठवार दलित बस्ती के 16 लोगो को चोट आई l जिसमे एक बच्चे की हालत नाजुक है और बीएचयू में भर्ती है l सुनिता देवी और ग्रामीण का कहना है कि कल रात को लगभग 12:15 बजे लाइट न होने पर घर में आग लगी है l आग लगने का कारण पीड़िता और ग्रामीणों ने पड़ोस गांव के जिन यादव लोगो से मार हुई है उन पर सक जताया हैl

पत्रकार सोनू बौद्ध

In