बाइक के आमने सामने से टकराने मे दो बाइक चालकों की दर्दनाक हुई मौत

0
190

फूलपुर/आजमगढ़ :-तेज रफ्तार में चलते बाइक के आमने-सामने टकराने से दो युवकों को बाइक चालकों की हुई दर्दनाक मौत आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के पुलिस चौकी अंबारी के अंतर्गत बलिया बाजार मृतक का नाम मनोज कुमार यादव सन ऑफ राजमन यादव दूसरे का अजय यादव सन ऑफ राम लोटन यादव उफरी स्थाई निवासी था आज लगभग 2:30 बजे के अंतर्गत दो बाइक चालकों के हुई दर्दनाक मौत जिसमें मौके पर अंबारी चौकी के चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार सिंह अपने पुलिस कर्मियों साथ पहुंचकर उस लाश को अपने अंडर में लेते हुए फूलपुर कोतवाली लेकर आएं जिसमें मृतक के परिवार के लोग में काफी अफरातफरी मची हुई थी जिसमें फूलपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने मृतक के परिवार को समझा बुझा कर दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजें

संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

In