सड़क दुर्घटना में दो युवक हुए घायल

0
156

बिंद्रा बाजार /आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा मोड़ के पास समय 4:33 पर फोर व्हीलर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो युवक घायल स्थित गंभीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना से मात्र 500 मीटर दूरी बेलवा मोड रसूलपुर माफी गांव निवासी जमुना प्रसाद यादव पुत्र श्याम देव यादव व प्रकाश यादव पुत्र चंनरू यादव निवासी रसूलपुर माफी घर से बाइक द्वारा फोर लाइन पर जैसे ही चढ़े वाराणसी की तरफ से आ रही फोर व्हीलर एयर टीगा कार ने मारी जोरदार टक्कर जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल। ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया I सूचना पाकर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया

महेश कुमार की रिपोर्ट

In