प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण एवं फलों का वितरण

0
285

आजमगढ़। तरवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना अभियान के अंतर्गत आज गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उनमें फलों का वितरण किया गया। जहां काफी संख्या मैं गर्भवती महिलाएं उपस्थित रहे एवं उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। डॉ पुष्पा ने बताया कि प्रत्येक 9 तारीख को इस तरह का प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का अभियान चलता है इसमें गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं फलों का वितरण किया जाता है हाई रिस्क कंडीशन में महिलाओं को एंबुलेंस से सुरक्षित जिला अस्पताल भी पहुंचाया जाता है क्षेत्र में आशा बहू भी समय-समय पर उन सभी लोगों को जागरूक करती रहती हैं उनके स्वास्थ्य का ध्यान देती हैं। वही जब अधीक्षक डॉ देवेंद्र से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना का अभियान प्रत्येक महीने में 9 तारीख को चलाया जाता है जिसमें क्षेत्र से तमाम गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है एवं उनमें फलों का वितरण किया जाता है एवं उन्हें बच्चों के रखरखाव के बारे में भी जागरूक किया जाता है गर्भ के समय क्या क्या सावधानी बरतनी है क्या-क्या बचाव करनी है तमाम जानकारियों को समय-समय पर दी जाती है। मौके पर डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ विजय कुमार ,डॉ पुष्पा, डॉ ए आर सिंह ,रोहित, राजेश सहित तमाम स्टाफ उपस्थित रहे।

In