कादीपुर रोडवेज गेट के सामनेबनी दुकानों के किनारे जल भराव

0
131

कादीपुर/सुलतानपुर रोडवेज केसामने बनी नाली की साफसफाई न होने के कारण दुकानों के सामने रोड पर तालाब जैसी स्थिति है वहां आने जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।लेकिन विभाग नहीं दे रहा है ध्यान अगर नाले की साफ सफाई समय रहते हो गई होती तो इस तरह की स्थिति नहीं बनती जिसमें की वहां आने जाने वाले लोग गाड़ी मोटरसाइकिल एवं साइकिल पानी में खड़ा करने को मजबूर हैं । ऐसे में अगर कोई घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा सोचने वाली बात है ।की यह रोडवेज मुख्यालय से सटा है और आए दिन अधिकारी आते जाते रहते हैं फिर भी किसी ने पानी निकासी के लिए ध्यान नहीं दिया आखिर ऐसे में जिम्मेदार कौन हैं ।

के मास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर

In