चंदवक (जौनपुर)
क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी- आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरईछ ग्राम सभा के समीप शारदा सहायक नहर के पास रविवार को दिन में 11:00 बजे आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्थानीय गांव निवासी बाइक सवार पति पत्नी को मारा धक्का, जिसमें पति की मौके पर ही मौत व पत्नी हॉस्पिटल जाते समय दम तोड़ दी। जानकारी के अनुसार बरईछ गांव निवासी किशून राजभर का 22 वर्षीय बेटा अजय राजभर अपनी पत्नी कुसुम राजभर 20 वर्ष को दवा दिलाने गया था। शारदा सहायक नहर के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने धक्का मार दिया। जिसके बाद अजय की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, पत्नी कुसुम को बीरीबारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर उसने भी दम तोड़ दिया। जानकारी पर पहुंची चंदवक पुलिस ने चालक को पकड़कर थाने ले गई और शवों को सील कराकर पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर भेज दी। अजय व कुसुम की मौत के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। वही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता