ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने किया आत्महत्या

0
164

अम्बारी/आज़मगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी अम्बारी,दीदारगंज रोड़ स्टेशन के समीप हमसफर एक्सप्रेस डाउन से आज सुबह लगभग 10:15 बजे 40 वर्षीय महिला ने ट्रेन के सामने पटरी पर कूदकर अपनी जान दे दिया । परिवार वालों के मुताविक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जो कि आज सुबह से बिना बताए घर से लापता थी। (मृतक) महिला के पास चार लड़के है सबसे बड़ा बेटा रोशन लगभग 21 वर्ष,दूसरे नम्बर पर चंद्रभान 19 वर्ष,चंद्रकला 16 वर्ष और इंद्रभान 14 वर्ष के लगभग में है। (मृतक)महिला आज़मगढ़ जिले के फत्तेपुर शेरअली (पवई ब्लॉक) की रहने वाली थी, महिला सुबह से ही घर से गायब थी, परिवार , नात रिस्तेदार व शुभचिंतकों द्वारा महिला की खोजबीन चल रही थी कि, उसी दौरान सूचना मिली कि गुड्डी देवी ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दिया । घटना की सूचना के बाद मृतिका के परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और मौके पर पंहुचे परिजनों व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल रहा। मृतिका के शव को स्थानीय पुलिस और आरपीएफ की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

In