आजमगढ़ :- जहा पूरा विश्व कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण ग्रसित है वही आजमगढ जिला भी वायरस के चपेट मे है आजमगढ जिला के डी एम नागेन्द्र सिंह जनपद भ्रमण किये और जनपद के जनता एक अपील की कि कोई भी व्यक्ति घर बाहर निकले और न ही अनावश्यक अपने किसी भी परिवार को घर से बाहर निकलने दे किसी प्रकार की यदि कोई जरूरत है तो परिवार के एक ब्यक्ति ही अपने किसी नियरिस्ट या नजदीकी दुकान पर पैदल ही जा के सामान खरीद सकता है उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोई इमर्जेंसी सेवाओ के अलावा रोड पर दिखता है तो उस कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी इमर्जेंसी सेवाओ के अलावा सभी दुकान प्रतिष्ठान बन्द रहेगे सार्वजनिक परिवहन बन्द रहेगा अनावश्यक ब्यक्तिगत परिवहन भी बन्द रहेगा यदि कोई व्यक्ति किसी इमर्जेंसी कार्य के लिए वाहन की सुविधा आवश्यक समझता है तो उसके लिए 102,,108 व 112 की सुविधा दी जा सकती है और बिशेष परिस्थितियों मे उसे लघु वाहन न्यूनतम ब्यक्ति के साथ अनुमान्य हो सकता है कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थल पर नही जासकता है किराना स्टोर से अपना सामान वही नजदीकी दुकान से ही खरीदे गाडियो का प्रयोग विलकुल न करे समूह मे न जाय भीड न करे, चूंकि भीड से संक्रमण बढता है संक्रमण बढने के बाद पूरे समाज को संक्रमित कर सकता है जिससे पूरा समाज परेसान हो सकता है इसलिए परिवार मै रहे परिवार मे एक दूसरे के साथ संवाद करे और बेहतर हो कि कुछ दिन अपने परिवार के साथ गुजारे ।जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि किसी कार्यक्रम मे न जाये ताकि संक्रमण से खुद को बचाये समाज को बचाये यही मेरा अनुरोध है और बाध्य न करे कि आपके बिरूध कानूनी कार्रवाई करनी पडे।
In
