उपजिलाधिकारी को ग्राम प्रधान ने लेखपाल को गॉव से हटाने का दिया पत्रक

0
0

जौनपुर/केराकत यह मामला केराकत तहसील के सरकी चौकी अंतर्गत सेनापुर गॉव में लेखपाल को गॉव में अशांति फैलाने को लेकर ग्राम प्रधान रमेश ने उपजिलाधिकारी को लेखपाल अर्चना वर्मा को गॉव से हटवाने का मामला प्रकाश में आया है

बताते चले कि रोज की भांति ग्राम प्रधान रमेश कुमार गॉव में बन रहे शहीद उद्यान पार्क में चले रहे कार्य को देखने के लिए सुबह करीब सात बजे आये ही थे कि गॉव के कुछ ग्रामीणों ने आकर प्रधान से लेखपाल के द्वारा मनमानी तरीके से पैसा लेकर गलत तरीके से पैमाइस व घूर गड्डा नापने व गॉव में अशांति फैलाने की बात कही उन्होंने कहा कि आज के कई महीनों पहले से पड़ी पत्रक को नापने के लिए इनके पास समय नही है पर पैसा लेकर घूर गड्ढा नापने व पीड़ित को तत्काल 115 सी भेज दिया जाता है ग्राम प्रधान ग्रामवासियो की बात सुन तत्काल हल्का नेखपाल अर्चना वर्मा को अपने टेलीफोनिक वार्ता की पर सही तरीके से आवाज नही मिल पाने की वजह से वही उपस्थित रत्नेश कुमार की मोबाइल से टेलीफोनिक वार्ता कर हो रही समस्यायों से अवगत करा ही रही थे कि लेखपाल साहिबा अपने पद का हनक दिखाते हुए ग्राम प्रधान पर ही भड़क गई और गलत तरीके से बात करते हुए एफ आई आर करने की धमकी दे डाली जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराते हुए ग्रामवासियो के सामने अपने मान सम्मान को तार तार करने की बात को बताई व ऐसे तानासाही कर्मचारी को गॉव से हटाने की गुहार लगाई

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें