Azamgarh:थाना गंभीरपुर के अंतर्गत गांव दरियापुर में दो पक्ष जमीन के मामले को लेकर आपस में भिड़ गए जिसमें कि दोनों पक्षों के तरफ के लोगों को काफी चोटें आई हैं जिसमें पहला पक्ष बबलू पुत्र सीभरक उम्र (40) वर्ष नारायण पुत्र सूर्यबली उम्र (55) वर्ष शिवम अवधेश चंद्रेश इत्यादि लोग हैं इसमें कि बबलू पुत्र सीभरक उम्र (40) वर्ष जगदीश उम्र (45 )वर्ष और नारायण पुत्र सूर्यबली उम्र (55) वर्ष को काफी चोटें आई हैं यह लोग काफी जख्मी अवस्था में हैं दूसरा पक्ष कैलाश,जनता, मुसाफिर, विनोद, प्रमोद, इन लोगों को भी चोटें आई हैं जिसमें की जनता काफी रूप से घायल हैं जिसमें कि पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों के घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के बाद जिन लोगों को काफी चोटें आई हैं उनको सदर के लिए रेफर कर दिया गया मौके पर गंभीरपुर चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह मयफोर्स के साथ उपस्थित रहे
In
