कर्नाटक : एक तरफ़ लोगों की शादियाँ फिर रही है, दूसरी तरफ़ VIP बिंदाश शादी कर रहे है अधिकतर लोग घरों में हैं. बेवजह निकलने पर और एकत्रित होने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ऐसे मुश्किल हालात में सैकड़ों लोगों ने शादियाँ रद्द कर दीं, लेकिन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियाँ कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) और उनके परिवार ने ही उड़ा दी. एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी (nikhil kumaraswamy) की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं. एक पहले हुए इस शादी समारोह में वीआईपी एकत्रित हुए और नियमों की खूब अनदेखी की गई.सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग आलोचना कर रहे हैं. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि एचडी कुमारस्वामी के बेटे की शादी के बाद का कर्नाटक में कोरोना वायरस के 36 मामले सामने आए. ये कर्नाटक में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस हैं. इन बढ़े कोरोना के मामलों से इस शादी से कोई वास्ता है या नहीं, अभी ये कन्फर्म नहीं है
कर्नाटक के पूर्व CM कुमारस्वामी के बेटे ने उड़ाई लाकडाउन की धज्जियाँ,शादी समारोह में पहुँचे कई VIP,
In




