काबुल एयरपोर्ट पर हज़ारों भारतीय फँसे फ़ायरिंग में 5 की मौत, बेक़ाबू हुई भीड़

0
112

अफ़ग़ानिस्तान/अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के साथ ही राजधानी काबुल की स्थिति भयावह हो गई है. हजारों की संख्या में लोग देश छोड़ने के लिए काबुल हवाईअड्डे की ओर भाग रहे हैं. इस बीच हवाई अड्डे पर विमानों में सवार होने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा है. स्थिति पर काबू पाने के लिए अमेरिकी सेना को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है।फिलहाल काबुल एयरपोर्ट अमेरिकी सेना के कब्जे में है. लेकिन लोगों की जबर्दस्त भीड़ के कारण स्थिति चरमरा गई है. लोगों जबर्दस्ती विमानों में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस कारण एयरपोर्ट से विमान सेवाएं रोक दी गई है

In