(गोसाईं की बजार आजमगढ़)
बरदह थाना, क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरावां में मंगलवार की बीती रात अज्ञात चारों द्वारा घर में घुसकर
8 लाख रुपए का सामान व जेवरात उठा ले गए सुबह उसकी जानकारी परिजनों को हुई तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर थाना अध्यक्ष कौशल कुमार पाठक उप निरीक्षक गोपाल जी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और कुछ ही समय बाद जिले से डाक स्क्वायर टीम भी पहुंच गई जो काफी चोरों का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन कुछ सुराग मिल नहीं पाया इस संबंध में पीड़ित उदय प्रताप सिंह पुत्र कपिल देव सिंह द्वारा थाने में बुधवार के दिन तहरीर दी गई जिसमें बताया कि हमारा रिहायशी मकान है जिसमें मंगलवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान के पीछ ले हिस्से से छत पर चढ़कर सीढी के रास्ते से कमरे में घुसकर पांच बक्सा तीन अटैची दो अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखा परिवार कि स्वर्गीय सुमन सिंह पत्नी उदय प्रताप एवं नीतू सिंह पत्नी जय सिंह का नगद 25000 व सोने का एक हार तीन चेन सोने का आठ अंगूठी सोने की एक बाली एक झुमका एक आयरन एक सुई धागा चांदी की एक जोड़ा पायल चांदी की एक जोड़ा पैजनी सोने की एक फुल्की एक नथुनी चोरी हो गया लगभग 8 लाख का सोने व चांदी का जेवरात चोरी हो गया पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों का पता लगाया जा रहा है वही गांव में इसे लेकर काफी दहशक बना हुआ है
पत्रकार गोसाई की बाजार