थाना निजामाबाद के ग्राम गंधवी कोल्ड स्टोर के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में लूट/छिनैती करने वाला फरार चौथा अपराधी गणेश घायल व गिरफ्तार;अवैध असलहा,कारतूस व लूट के रूपये बरामद

0
147

पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – दिनांक 30.09.2022 को वादी अबसार अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम चकिया द्वारा स्वयं के साथ दो मोटर साईकिल सवार चार व्यक्ति वादी के पास से 30,000 रुपये छीनकर भाग गये के संबंध में थाना निजामाबाद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 418/22 धारा-392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । बाद विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 411, 413, 414, भादवि की वृद्धि की गई।
तथा दिनांक- 18.09.2022 थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा अभिषेक राय पुत्र शशिभूषण राय निवासी जोलहापुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ द्वारा मोबाईल व पैसै लेकर भाग जाने के संबंध में मु0अ0सं0 405/22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया है।
दिनांक- 03.10.2022 को निजामाबाद पुलिस ने लूट/छिनैती की घटना का अनावरण करते हुए प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों में से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 11 अदद मोबाईल विभिन्न कंपनियों के व 12,960 रुपया चोरी व लूट का बरामद किया गया था।
जिसमें से 02 अदद मोबाईल थाना स्थानीय पर क्रमशः पंजीकृत मु0अ0सं0 423/22 धारा 382 भादवि व मु0अ0सं0 424/22 धारा 382 भादवि से संबंधित होना पाया गया । शेष अभियुक्तों के कब्जे से 09 बरामदशुदा मोबाइल चोरी व लूट के ही बरामद किये गये थें।
शेष एक (चौथा अभियुक्त) गणेश पुत्र वीरबहादुर साकिन चकमियाँ थाना सरायमीर आजमगढ मौके से फरार हो गया था।
गिरफ्तारी का विवरणः* जिसके क्रम आज दिनांक 04.10.2022 को समय लगभग सुबह 07.50 बजे चौकी प्रभारी फरिहां नवल किशोर व चौकी प्रभारी रसीदगंज मय हमराह द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम गंधवी कोल्ड स्टोर के पास फरार चौथा अपराधी गणेश उपरोक्त की घेराबंदी की गयी जिसमें पुलिस द्वारा पर्याप्त चेतावनी के पश्चात भी अभियुक्त गणेश ने पुलिस बल पर फायरिंग की गयी, पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है, इलाज हेतु सीएचसी रानी की सराय भेजा गया है।
अभियुक्त गणेश के कब्जे से 01 कट्टा, .315, 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस व लूट के 4330 रूपये बरामद किये गये है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 427/22 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है

In