बरदह थाना के ठेकमा में सदानंद यादव हुए सायबर ठगी के शिकार,पाँच लाख,9158 रुपये खाते से हुए ग़ायब

0
71

आज़मगढ़/बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा इंडियन बैंक में ई-केवाइसी करने के बहाने साइबर ठगों ने खाते से पांच लाख, नौ हजार, 158 रुपये उड़ा दिए। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी है। कोटिया निवासी सदानंद यादव की पत्नी विशाखा यादव के माेबाइल फोन पर 11 जुलाई को काल आया। उसने अपना नाम राकेश मिश्रा बताते हुए ई-केवाइसी के नाम पर एक एप डाउनलोड करने का आग्रह किया। डाउनलोड करते ही ठेकमा स्थित उनके इंडियन बैंक खाते से दूसरे खाते में रुपये ट्रांसफर कर लिया। मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद पीड़िता को खाते से रुपये निकलने की जानकारी हुई। पीड़िता ने तत्काल बरदह प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम से अपने साथ हुई धोखाधड़ी के मामले की पूरी जानकारी दी। पुलिस छानबीन में जुट गई है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty + thirteen =