जैतीपुर गांव में हुई फिल्मी अंदाज में चोरी एक ही रात में चार घर में चोरी

0
129

 

(गोसाईं की बजार आजमगढ़)

बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतीपुर गांव में , एक ही रात अज्ञात चोरों ने चार घरों में निशाना बनाया, जिसमें गणेश कश्यप और रंजन वकील जितेंद्र कुमार रविंद्र प्रताप वह भोले के घर से बीती रात चोरों ने लाखों का सामान वह जेवरात उड़ा दिए सुबह जब परिजन के लोग सोकर उठे तो देखा कि कमरे में सब सामान बिखरा हुआ है चोरों ने कीमती जेवरात और नगदी सामान लेकर फरार हो गए घटना की सूचना थाना प्रभारी कौशल कुमार पांडे को दिया मौके पर ठेकमा चौकी प्रभारी रामकृपाल सोनकर पुलिस बल की टीम वह स्वान दल की टीम और मोबाइल फॉरेंसिक बैंक की टीम पहुंची जांच करने लगी और पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुट गई जिसमें गणेश गौंड के घर से सोने का मांग टीका नथिया और चांदी की कमर करधन एक जोड़ी पायल तीन जोड़ी मीना एवं बच्चों की कमर करधन दो पीस बच्चों का सोने की लॉकेट दो पीस नाक की नथिया वही साथ ही ₹4000 नगद को उठा ले गए वहीं चोरों ने जितेंद्र कुमार के घर से दो सोने की चेन अंगूठी दो पीस सोने की चार जोड़ी मंगलसूत्र कमर करधन एक जोड़ी पायल तीन जोड़ी मीना आदि उठा ले गए वहीं चोरों ने रविंद्र कुमार के घर से दो पीस मांग टीका दो पीस नथिया तीन जोड़ी झुमका तीन पीस अंगूठी सोने की चेन आदि उठा ले गए इस मामले में भोले पुत्र शंकर का कहना है कि चोरों ने उनके यहां से दो पीस अंगूठी मंगलसूत्र एक जोड़ी पायल आदि उठा ले गए

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 3 =