आजमगढ़ के तहसील फूलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुण्डवर पूरानूरम में फिरोज,फैजान,इरफान के मकान से लगभग 200 मीटर लम्बी नाली और खड़ंजा निर्माण का कार्य वर्तमान ग्राम प्रधान शिवकुमारी पत्नी फूलचंद भारती बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लालगंज के द्वारा कराया जा रहा था कि गांव की ही कुछ दबंगों द्वारा सरकारी कार्य योजना निर्माण को रोक दिया जा रहा है जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधान सलमा पत्नी शहाबुद्दीन उर्फ गोल्डन ने इस निर्माण कार्य को शुरू किया गया था की फिरोज और इरफान के द्वारा रोक दिया गया था वही एक माह पूर्व मामले की जांच करने पहुंचे हैं फूलपुर एसडीएम,नायब तहसीलदार,एडीओ पंचायत के द्वारा जांच कर नाली और खड़ंजे के निर्माण कार्य को कराने का आदेश दिया गया । वहीं दबंगों के आगे इनकी भी नाही चली। बता दें कि तकरीबन 10 गांव कटया,हेमईपुर,बैंसा, बैंसा डीह, करीमपुर,ईशापुर, बदरुद्दीनपुर मुण्डवर पूरानूरम से करीब 50 हजार लोगों के रास्ते को अवरूद्ध कर दिया गया है
बता दें कि तकरीबन एक लाख आवादी के आवागमन को फिरोज पुत्र कायम अली, इरफान पुत्र कायम अली, ने रास्ता और नाली के निर्माण को रोक दिया है जिससे रास्ते पर गन्दा पानी और कचड़े का जल जमाव हो रहा है । वहीं सलमान का कहना है कि नाली और रास्ता नहीं बनेगा सलमान पुत्र इरफान अहमद अपनी खुद की बुलोरो गाड़ी UP50 CT 7466,को नायब तहसीलदार के यहां चलाता है जिसके बल पर लोगों को डराता धमकाता है। नाली और रास्ते को रोकने की बात करता है
फूलपुर एसडीएम नायब तहसीलदार एडीओ पंचायत के द्वारा जांच कर आदेश देने पर भी दबंगों ने रोका नाली और रास्ते का निर्माण
In
