आजमगढ़/फूलपुर समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में थाली ताली के बाद कैन्डिल जलाकर बेरोजगारी का किया इजहार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को बेरोजगारो ने पुनः आइना दिखाने का प्रयास किया है|
समाजवादी पार्टी के सुप्रिमो के आदेश पर पूरे प्रदेश के साथ आजमगढ़ जिले के फूलपुर थानान्तर्गत सदरुद्दीपुर बाजार में समाजवादी युवा महासंघ के जिलाध्यक्ष अमरसिंह चौहान उर्फ डब्बू के नेतृत्व में सैकडो़ बेरोजगारों ने शाम को कैन्डिल जलाकर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया|
सदरुद्दीनपुर पूरे बाजार में कैन्डिल लेकर घूमा और साथ मे बलात्कारी सरकार हाय हाय,हमको रोजगार दो के नारे भी लगाये|
अमरसिंह चौहान ने कहा योगी सरकार अपराधों के साथ साथ बढ़ती बेरोजगारी पर नकेल कसने में पूरी तरह से फेल है साथ यें कहा यह सरकार युवा विरोधी रोजगार विरोधी सरकार है|
प्रधानमंत्री मन की बात करते हैं लेकिन उन्हे काम की बात करनी चाहिये|
आजमगढ़/फूलपुर समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में थाली ताली के बाद कैन्डिल जलाकर बेरोजगारी का किया इजहार
In
