केमास न्यूज़/उत्तर प्रदेश सरकार की सोच है की सभी लोग शौचालय का इस्तेमाल करे वही सरकारी धन को गैर जिम्मेदाराना और केवल लीपापोती कर प्रयोग में लाकर एक बडी़ रकम हो हजम करने का खेल चल रहा है |वर्तमान में बन रहा शौचालय भविष्य में होने वाले खतरे की ओर इशारा कर रहा है लेकिन अधिकारियों को केवल कोरम पूरा करने से मतलब है|आजमगढ़ जिले के फूलपुर विकाशखण्ड के अन्तर्गत ईशापुर गांव में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य में बडी़ धांधली होने की बातें गांव में हो रही हैं|सूत्रों के मुताबिक सम्बन्धित अधिकारी गांव में कुछ और कहते हैं लेकिन सांठ गांठ इतनी मजबूत है कि जमीनी स्तर पर तृतिय श्रेणी का कार्य कराया जा रहा है|बतादें ईशापुर गांव में चल रहे सार्वजनिक शौचालय निर्माण में प्रयुक्त हो रहे ईंट धूसर किस्म के हैं मोरंग की जगह सफेद बालू लगाया जा रहा है यदि नींव की बात की जाय तो मात्र दो फीट ही नींव की खुदाई की जा रही है|इससे अन्दाजा लगाया जा सकता है कि शौचालय कितने दिनों तक चल सकेगा|
आजमगढ़/फूलपुर सार्वजनिक शौचालय बनाने में हो रही है लीपापोती,माप के अनुसार नहीं बन रहा है शौचालय
In
