चोरों ने बीती रात दुकान का ताला तोड़ कर करीब एक लाख नकदी 200 से 25 हज़ार का मोबाइल और मोबाइल पार्ट की चोरी कर उठा ले गए

0
0

फूलपुर आजमगढ़,थाना क्षेत्र सरायमीरा स्थान ग्राम बखरा में आसिफ मोबाइल सेन्डर जो बखरा गाँव मे मौजूद है बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर लगभग एक लाख कैस 20 से 25 हज़ार का मोबाइल और मोबाइल पार्ट की चोरी कर के उड़ा ले गए आसिफ की दुकान की चोरी होने के बाद पूरे गाँव मे कोहराम मच गया चोरी की खबर पा कर मौके पर 112 पहुँची और पूरी दुकाम को देख कर लिखा पढ़ी कर के चली गयी जब कि ग्राम प्रधान मोहमद शाहिद सुबह से लगातार उसी दुकान में बैठे रहे दुकान मालिक से बार बार पूछते रहे कि जिस पर सक हो बातये उचित करवाई कराई जाएगी चोरो ने चोरी करते समय अपनी एक काली शाल दुकान में भूल कर भाग गए जब कि ग्रामवासियों का कहना है कि चोर की असंका गाँव की ही लड़को पर की जा रही है वही पत्रकारों से बात करते हुए दुकान मालिक आसिफ ने बताया कल रात लगभग एक लाख रुपये कैस तकरीबन दस हज़ार का मोबाइल कुछ मोबाइल पार्ट्स चोरी हुए है आधार से पैसों का लेन देन भी होता था

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें