आजमगढ़/फूलपूर:अभी तक खंभा कुछ ही झुका था लेकिन अब और भी झुकाव ले रहा है और खंभे का ये झुकाव और भी बढ़ता जा रहा जिस कारण राहगीरों में दहसत बनी हुई है। सूत्रों की माने तो खंभा पहले कुछ कम झुका था लेकिन इसका झुकाव पहले से काफी ज्यादा बढ़ गया है। बताते चलें की फूलपुर नये पुल से गए सिकरौर लिंक रोड के भोरमउ पुल से पहले ही रोड के ठीक किनारे लगा खंभा काफी झुक गया है और इस झुके हुए खंभे से आने जाने वाले राहगीर काफी दहसत में रहते है। यह लिंक रोड हजारों गाँवो को जोड़ता है और फूलपुर जाने के लिए यह मुख्य रोड की तरह है। इस रोड से दिन रात दशों हजार लोगों का आवागमन है और फूलपुर पॉवरहॉउस sdo कार्यालय से दूरी भी कम है लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों की निगाह खंभे पर क्यूँ नहीं पड़ती ये प्रश्न उठता है
In