विकास खंड फूलपुर अन्तर्गत ग्राम सभा हडवाॅ (हर्षनगर )मे बारिस के वजह से ढह गया कच्चा मकान ।

0
0

विकास खंड फूलपुर अन्तर्गत ग्राम सभा हडवाॅ हर्षनगर मे बारिस के वजह से ढह गया कच्चा मकान ।पीड़िता शकुन्तला देवी पत्नी जगदीश का कहना है कि अब नही रहा रहने का ठिकाना ।सिर्फ और सिर्फ मंडयी ही रह गई है उसी मे किसी तरह तीन लडके व बहुये कर रही है गुजारा ।पीड़ित परिवार के मुखिया से बात करने पर पता चला कि उसने ग्राम प्रधान संजय सिंह को सूचित किया था जिससे ग्राम प्रधान ने ग्राम सचिव विनोद यादव व लेखपाल अजय यादव को मौके पर भेज कर मुआयना कर उचित सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया ।वही पीडिता शकुन्तला देवी का यह भी कहना है कि उसे व उसकेपरिवार को कोई भी अब तक सरकारी लाभ नही मिला है

ब्यूरो आजमगढ की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें