एसडीएस कोचिंग के द्वारा बच्चों का टीईटी व सुपर टीईटी का लिया गया परीक्षण

0
0

शादियाबाद/गाज़ीपुर:आज रविवार को एसडीएस कोचिंग के द्वारा बच्चों का टेस्ट लिया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में बालक बालिकाएं उपस्थित थे यह टेस्ट सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक चला जिसमें कोचिंग के मैनेजर धनंजय सर ने बताया कि यह कोचिंग बच्चों के उज्जवल भविष्य व उनके सपनों के साकार करने के लिए खोला गया है हमारा उद्देश्य धन कमाना नहीं है बल्कि उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा देना है और कहा कि हमारे कोचिंग संस्थान में बहुत बालक वह बालिकाएं आते हैं हर वर्ष यहां से बच्चे अच्छी शिक्षा पाकर पद ग्रहण करते हैं और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं वही कोचिंग के छात्र शुभम ने बताया कि यह बहुत ही अच्छी कोचिंग है इसमें दी जाने वाली शिक्षा बहुत ही लाभदायक है और अपने सभी सर लोग का धन्यवाद किया इस मौके पर संतोष सर, उमेश सर ,शैलेंद्र सर ,प्रमोद सर , व गनेश गुप्ता, वेदप्रकाश, अजय महेश विपिन यादव, पूनम चौबे, नीरज दिनकर , पूजा, नीतू, बबिता, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें